Suno Na Sangemarmar lyrics

by

Jeet Gannguli



सुनो ना, संगमरमर की ये मीनारें
कुछ भी नहीं हैं आगे तुम्हारे
आज से दिल पे मेरे राज तुम्हारा, ताज तुम्हारा

सुनो ना, संगमरमर की ये मीनारें
कुछ भी नहीं हैं आगे तुम्हारे
आज से दिल पे मेरे राज तुम्हारा, ताज तुम्हारा
सुनो ना, संगमरमर की ये मीनारें

बिन तेरे मद्धम-मद्धम भी चल रही थी धड़कन
जब से मिले तुम हमें, आँचल से तेरे बंधे
दिल उड़ रहा है

सुनो ना, आसमानों के ये सितारे
कुछ भी नहीं हैं आगे तुम्हारे

ये देखो सपने मेरे, नींदों से होके तेरे
रातों से कहते हैं, लो, हम तो सवेरे हैं वो
सच हो गए जो

सुनो ना, दो जहानों के ये नज़ारे
कुछ भी नहीं हैं आगे तुम्हारे
आज से दिल पे मेरे राज तुम्हारा, ताज तुम्हारा
सुनो ना, संगमरमर की ये मीनारें
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net