Kya Khoob Lagti Ho lyrics
by Kalyanji–Anandji
[Mukesh "Kya Khoob Lagti Ho" के बोल]
[Chorus]
क्या खूब लगती हो, बड़ी सुन्दर दिखती हो
क्या खूब लगती हो, बड़ी सुन्दर दिखती हो
फिर से कहो, कहते रहो, अच्छा लगता है
जीवन का हर सपना अब सच्चा लगता है
क्या खूब लगती हो, बड़ी सुन्दर दिखती हो
क्या खूब लगती हो, बड़ी सुन्दर दिखती हो
[Verse 1]
तारीफ करोगे कब तक, बोलो कब तक
मेरे सीने में साँस रहेगी जब तक
कब तक मै रहूंगी मन में, हाँ मन में
सूरज होगा जब तक नीले गगन में
फिर से कहो, कहते रहो, अच्छा लगता है
जीवन का हर सपना अब सच्चा लगता है
ओ, क्या खूब लगती हो, बड़ी सुन्दर दिखती हो
[Bridge]
तुम प्यार से प्यारी हो, तुम जान हमारी हो
[Verse 2]
खुश हो ना मुझे तुम पाकर, मुझे पाकर
प्यासे दिल को आज मिला है सागर
क्या दिल में है और तमन्ना, है तमन्ना
हर जीवन में तुम मेरे ही बलमा
फिर से कहो, कहते रहो, अच्छा लगता है
जीवन का हर सपना अब सच्चा लगता है
ओ, क्या खूब लगती हो, बड़ी सुन्दर दिखती हो
तुम प्यार से प्यारी हो, तुम जान हमारी हो
तुम प्यार से प्यारी हो, तुम जान हमारी हो