Ghata Ghir Aayi Hai lyrics

by

Sadhana Sargam



[Intro]
घटा घिर आई है, बरसात भी हो जाएगी
घटा घिर आई है, बरसात भी हो जाएगी
आप से मेरी मुलाक़ात भी हो जाएगी
घटा घिर आई है

[Verse 1]
मेरी उम्मीदों को झूठी ही तसल्ली दे-दे
मेरी उम्मीदों को झूठी ही तसल्ली दे-दे
ये तेरे हुस्न की ख़ैरात भी हो जाएगी
ये तेरे हुस्न की ख़ैरात भी हो जाएगी

[Chorus]
आप से मेरी मुलाक़ात भी हो जाएगी
घटा घिर आई है

[Verse 2]
इश्क़ को हमने सदा दिन का उजाला समझा
इश्क़ को हमने सदा दिन का उजाला समझा
ये ना सोचा था, कभी रात भी हो जाएगी
ये ना सोचा था, कभी रात भी हो जाएगी

[Chorus]
आप से मेरी मुलाक़ात भी हो जाएगी
घटा घिर आई है
[Verse 3]
प्यार की राह में ये किसको ख़बर थी कि यहाँ
प्यार की राह में ये किसको ख़बर थी कि यहाँ
हमसफ़र, गर्दिश-ए-हालात भी हो जाएगी
हमसफ़र, गर्दिश-ए-हालात भी हो जाएगी

[Chorus]
आप से मेरी मुलाक़ात भी हो जाएगी
घटा घिर आई है
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net