Dilbar lyrics

by

Tanishk Bagchi


[Intro]
दिलबर दिलबर

[Verse 1]
चढ़ा जो मुझपे सुरूर है
असर तेरा ये जरूर है
तेरी नज़र का कसूर है ये
दिलबर दिलबर
आ पास आ तू क्यों दूर है
ये इश्क़ का जो फितूर है
नशे में दिल तेरे चूर है
दिलबर दिलबर

[Chorus]
अब तो होश ना खबर है
ये कैसा असर है
होश ना खबर है
ये कैसा असर है
तुमसे मिलने के बाद दिलबर
तुमसे मिलने के बाद दिलबर
दिलबर दिलबर ... दिलबर दिलबर
दिलबर दिलबर... दिलबर दिलबर

[Verse 2]
करती क़त्ल ना ऐसे तू चल
पहेली का इस निकालो हल
हुश्न का पिटारा खिलता कमल
कर लुँगा सबर क्यूँकि कि मीठा है फल
तू मेरा ख्वाव है
तू मेरे दिल का करार
देख ले जान ऐ मन
देख ले बस एक बार
चैन खो गया है

[Outro]
कुछ तो हो गया है
चैन खो गया है
कुछ तो हो गया है
तुमसे मिलने के बाद दिलबर
तुमसे मिलने के बाद दिलबर

Oh yeah!
Ladies

अब तो होश ना खबर है
ये कैसा असर है
होश ना खबर है
ये कैसा असर है

तुमसे मिलने के बाद दिलबर
तुमसे मिलने के बाद दिलबर

A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net