Vaaste lyrics

by

Tanishk Bagchi


[Intro: Nikhil D'Souza]
वास्ते जां भी दूँ
मैं गवा ईमां भी दूँ
किस्मतों का लिखा मोड़ दूँ
बदले में मैं तेरे
जो खुदा खुद भी दे जन्नते
सच कहूँ, छोड़ दूँ

[Chorus: Dhvani Bhanushali]
तुमसे ज़्यादा मैं ना जानूँ
तुमसे खुद को मैं पहचानूँ
तुमको बस मैं अपना मानूँ, माहिया
तुमसे ज़्यादा मैं ना जानूँ
तुमसे खुद को मैं पहचानूँ
तुमको बस मैं अपना मानूँ, माहिया

[Post-Chorus: Dhvani Bhanushali]
वास्ते जां भी दूँ
मैं गवा ईमां भी दूँ
किस्मतों का लिखा मोड़ दूँ

[Instrumental Break]

[Verse 1: Dhvani Bhanushali & Nikhil D'Souza]
तेरे अलावा कोई भी ख्वाहिश नही है बाकी दिल में
कदम उठाऊँ, जहाँ भी जाऊँ, तुझी से जाऊँ मिल मैं
तेरे अलावा कोई भी ख्वाहिश नही है बाकी दिल में
कदम उठाऊँ, जहाँ भी जाऊँ, तुझी से जाऊँ मिल मैं
तेरे लिए मेरा सफ़र
तेरे बिना मैं जाऊँ किधर?


[Chorus: Dhvani Bhanushali]
तुमसे ज़्यादा मैं ना जानूँ
तुमसे खुद को मैं पहचानूँ
तुमको बस मैं अपना मानूँ, माहिया
वास्ते जां भी दूँ
मैं गवा ईमां भी दूँ
किस्मतों का लिखा मोड़ दूँ

[Bridge: Nikhil D'Souza]
बदले में मैं तेरे
जो खुदा खुद भी दे जन्नते
सच कहूँ, छोड़ दूँ

[Hook: Dhvani Bhanushali]
तू ही है सवेरा मेरा
तू ही किनारा मेरा
तू ही है दरिया मेरा
खुदा का ज़रिया मेरा
तुझी से होता शुरू, ये मेरा कारवाँ
तुझी पे जाके ख़तम, ये मेरा सारा जहाँ

[Outro: Dhvani Bhanushali & Nikhil D'Souza]
वास्ते जां भी दूँ
मैं गवा ईमां भी दूँ
किस्मतों का लिखा मोड़ दूँ

A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net