Jeena Haraam lyrics

by

Tanishk Bagchi


[Verse 1]
इतनी मोहब्बत मुझसे करे जो ना कोई
तूने वो काम कर दिया, हाए, जीना हराम कर दिया
ओ, इतनी मोहब्बत मुझसे करे जो ना कोई
तूने वो काम कर दिया, हाए, जीना हराम कर दिया

[Chorus]
ओ, इसमें मेरा क्या क़ुसूर, पहली नज़रों में चूर
होके दिल तेरे नाम कर दिया, हाए, जीना हराम कर दिया

[Verse 2]
मैं ना समझूँ, ना जाने कैसे तू मेरा हुआ
मैंनै दिल ना लगाया, फिर क्यूँ दिल तेरा हुआ
इश्क़ ख़ुदा ने बनाया, तुझको जहाँ में मुझी से मिलाया
ऐसा माहौल बनाया, मेरी ओर तू चला आया

[Chorus]
ओ, इसमें मेरा क्या क़ुसूर, पहली नज़रों में चूर
होके दिल तेरे नाम कर दिया, हाए, जीना हराम कर दिया
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net