Tera Hua lyrics

by

Sez on the Beat



[Karma & Sez on the Beat "Tera Hua" के बोल]

[Intro]
[?]

[Chorus]
सबसे बचता हुआ, तुझपे रुका
था घेरा हुआ मुझको काफ़ी ने, फ़िर भी मैं तेरा हुआ, तेरा हुआ
सबसे बचता हुआ (सबसे बचता हुआ), तुझपे रुका
था घेरा हुआ काफ़ी ने मुझको, फ़िर भी मैं तेरा हुआ, तेरा हुआ

[Verse]
अब दें तुझको क्या-क्या हिसाब कि क्या-क्या हुआ मेरे साथ
कि कब, कैसे टूटा ये दिल, झेला कितना है दर्द, छोड़ो, जाने दो, यार
अब मिलते हैं मुझको हज़ार, अपना बनाना यह चाह रहे
लगता है डर, फ़िर से खुरचेंगे दिल को ये, फ़िर देंगे दिल पे निशाँ
इस दिल को कितनी दफ़ा दी कितनी सज़ा
और कितनी जगह करी कितनी वफ़ा
किससे लड़ा, किस पे मरा पर आके तुझी पे रुका

[Chorus]
सबसे बचता हुआ, तुझपे रुका
था घेरा हुआ मुझको काफ़ी ने, फ़िर भी मैं तेरा हुआ, तेरा हुआ
सबसे बचता हुआ (सबसे बचता हुआ), तुझपे रुका
था घेरा हुआ काफ़ी ने मुझको, फ़िर भी मैं तेरा हुआ, तेरा हुआ
[Outro]
[?]
Sez on the Beat, boy
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net