Pairi Pauna lyrics

by

Sez on the Beat



[Intro: Rebel 7]
Rebel 7, आह
कलम

[Verse 1 : Rebel 7]
आया सीधा घर से, उत्तम नगर से
पेट सबके खाली पर हैं भरी रहती सड़के
दिल्ली की महंगाई पे double खर्च
भीख दो भिखारी को तो खोपचे मैं नशे
जिंदगी दो पल की साले मौत से नी डरते
ना खौफ इनके सर पे, साले cops से नी डरते
सुबह घर से थे जो निकले शाम को पहोचते नी घर पे
यहा मरते हैं बंदे, वहा बनते हैं birthday
ये थी बाते वहा की जहा से मैं हुँ आता
दिवाली के बाद अब निकालुंगा दिवाला
दो बार चबाता और हजम पुरा खाना
चल छोटे लेके आ जा-पानी मैंने 'manga'
बहोत दिनों के बाद मैं लाया नया गाना
सुनता जो भी rap मेरा बोले (what da?)
समझना थोड़ा मुश्किल मेरे lyrics, script java
छूना चाहता हुँ मैं sky चलो भाई बोलो tata
मुह से निकले इतना ज्वाला के मुह पे हुआ छाला
फ़िर भी बोलबाला बंद हैं बाकियो का बोल पाना
बस मोटे पैसे वाली पार्टी देखे तमाशा
तीन तिकाटा, फिर game zero काटा
ये rappers मानते खुदको goat , इनको ना दू घास
फालतू बंदो से मैं रखता नी कोई तालुकात्
करे criticize पर खुदके इनके आंडु काम
खुदकी मेहनत मेरी ना कभी किसी की चाटू गाँड
अपना ball game beast mode bakugan
अपना on game win streak , ना मानु हार
गोलियां निशाने पर ही दागु, मैं नाथू राम
[Interlude]
मैं ही केतु, मैं ही राहु (uh)

[Bridge]
मरोड़ता गर्दने लगे द्वारका का मोड़
19 jan बनूँगा 25 साल का गलोच
देता नी मैं कभी f*ck और भाजपा को vote
जो भी करू सब कुछ गलत , wakanda ये flow (yeh)
मरोड़ता गर्दने लगे द्वार का मोड़
19 jan को हो जाऊंगा 25 साल का bro
देता नी मैं कभी f*ck और vote भाज.. (gunshot)

[Verse 2 : Rebel 7]
Bars वाली बातचीत मैं दरोगा
Married to the game, still rap casanova
Aim for them heights but my ego tapioca
मेरे आगे rappers करते पैरी पौना ।

[Outro : Sound Echoing]
Bars वाली बातचीत मैं दरोगा
Married to the game, still rap casanova
Aim for them heights but my ego tapioca
मेरे आगे rappers करते पैरी पौना ।

["Chitt" पीछे चल रहा है]
गलत है
काले से डर गए क्या?
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net