Din Ho Ya Raat (Bonus Track) lyrics

by

KK (IND)


दिन हो या रात तेरा ही नाम, जीते हैं हम तेरे लिए
साथी भी तू, मंज़िल भी तू, तू है तो बस मेरे लिए
है यही तमन्ना, तेरे संग ही गुज़रे ये जितनी भी है ज़िंदगी

तू ही है आरज़ू, तेरी है जुस्तजू
दिल ना लगे तेरे बिना, तू है ख़ुशी मेरे लिए
तेरी हँसी है रोशनी, तेरी वफ़ा मेरे लिए
मेरी निगाहें और मेरी ये बाँहें बेचैन हैं तेरे लिए
आ, तुझे एक नाम दूँ, प्यार का पैग़ाम दूँ

तू ही है आरज़ू, तेरी है जुस्तजू
दिन हो या रात तेरा ही नाम, जीते हैं हम तेरे लिए
साथी भी तू, मंज़िल भी तू, तू है तो बस मेरे लिए
है यही तमन्ना, तेरे संग ही गुज़रे ये जितनी भी है ज़िंदगी
तू ही है आरज़ू, तेरी है जुस्तजू

तू ही है...
तू ही है...
तू ही है...
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net