Maula lyrics

by

KK (IND)


इश्क़ भी किया रे मोला
दर्द भी दिया रे मोला
ऊ..हु..ऊ

इश्क़ भी किया रे मोला
दर्द भी दिया रे मोला
यूँ तोह खुश रहा मगर
कुछ रह गया बाकी
फ़क़्र भी किया है मौला
इल्म भी लिया रे मोला
ज़िन्दगी जिया मगर
कुछ रह गया बाकी

तू नहीं दिखा है मौला
सब नहीं बिक रे मौल
और जहाँ रुख़ वहाँ पे
जाम है काली
दम ताराम ताराम ताराम ता

चाह की कमी में तू है
आँख की नमी में तू है
आंसू में तू प्यास में तू
साँस में तू
बेवजा हँसी में तू है
जो धइके उसी में तू है
अश्क में तू रश्क़ में तू
जान में तू
इश्क़ भी किया रे मोला
दर्द भी दिया रे मोला
यूँ तोह खुश रहा मगर
कुछ रह गया बाकी
फ़क़्र भी किया है मौला
इल्म भी लिया रे मोला
ज़िन्दगी जिया मगर
कुछ रह गया बाकी

तू नहीं दिखा है मौला
सब नहीं बिक रे मौल
और जहाँ रुख़ वहाँ पे
जाम है काली
दम ताराम ताराम ताराम ता

ज़हीस्ट की सच्चाइयों से
रूह की गहराईयों से
रात की तन्हाइयों से
तू गुज़ार ज़रा
ज़हीस्ट की सच्चाइयों से
रूह की गहराईयों से
रात की तन्हाइयों से
तू गुज़ार ज़रा

दम ताराम ताराम ताराम ता
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net