Abhi Abhi (Duet Version) lyrics

by

KK (IND)


अभी अभी तो मिले हो
अभी न करो छूटने की बात
अभी अभी तो पसंद आये हो
अभी अभी रूठने की बात
अभी अभी तो रौशनी आई
अभी न करो मुह छुपाने की बात
अभी अभी जिंदगी सुरु है
अभी अभी थम जाने की बात
हम तो हारे, महिया रे
मूंदे नैन नीन्द ते हारे
हम तो हारे, महिया रे
मूंदे नैन नीन्द ते हारे

तेरी बाजुओ में मेरी चाहते समाये
तेरी धडकनों को मेरी धड़कने सुनाई
तेरी ख्वाहिसों से मेरी ख्वाहिसे रिहा है
तेरी करवटो से मेरी दास्तां बयां है
क्या सुकूँ क्या जुन्नू हमनवा
अभी अभी दिल की सुनी है
अभी न करो जीमने की बात
अभी अभी बाते रुकी है
अभी अभी दोहराने की बात
अभी अभी आवारगी आयी
अभी न करो सँभालने की बात
अभी अभी जिंदगी सुरु है
अभी अभी थम जाने की बात
वो जुबान तो बेवजह हो
के गुज़रे बिन तुम्हारे जिसकी रात
वो जुबान तो बेवजह हो
के गुज़रे बिन तुम्हारे जिसकी रात
तेरी बाजुओ में मेरी छाहते समाये
तेरी धडकनों को मेरी धड़कने सुनाई
तेरी ख्वाहिसों से मेरी ख्वाहिसे रिहा है
तेरी करवटो से मेरी दास्तां बयां है
क्या सुकूँ क्या जुन्नू हमनवा
हम तो हारे, महिया रे
मूंदे नैन नीन्द ते हारे
हम तो हारे, महिया रे
मूंदे नैन नीन्द ते हारे
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net