Dil Se Mat Khel lyrics
by KK (IND)
जवाँ दिल में हो जीने की उमंग
उसके संग हो दिल में प्यार की तरंग
जवाँ दिल में हो जीने की उमंग
उसके संग हो दिल में प्यार की तरंग
हर दिल में है ख़ुदा का ही रंग
दिल से खेले जो, होगी उससे अपनी जंग
दिल से मत खेल
जवाँ दिल में हो जीने की उमंग
उसके संग हो दिल में प्यार की तरंग
हर दिल में है ख़ुदा का ही रंग
दिल से खेले जो, होगी उससे अपनी जंग
दिल से मत खेल
शीशे की तरह दिल होता है, सोचो ना
झूठे प्यार से दिल किसी का तोड़ो ना
जवाँ दिल में हो जीने की उमंग
उसके संग हो दिल में प्यार की तरंग
हर दिल में है ख़ुदा का ही रंग
दिल से खेले जो, होगी उससे अपनी जंग
दिल से मत खेल
दिल बड़ा कमसिन होता है
दिल रोए तो रब रोता है
दिल ख़ुदा का घर होता है
दिल से कभी मत खेल
जवाँ दिल में हो जीने की उमंग
उसके संग हो दिल में प्यार की तरंग
हर दिल में है ख़ुदा का ही रंग
दिल से खेले जो, होगी उससे अपनी जंग
दिल से मत खेल
जिसको चाहे दे-दे दिल, पर सोच ले
सच्चे प्यार से हो सके तो दिल जीत ले
दिल से कभी मत खेल
दिल से मत खेल
दिल से मत खेल
Ah, दिल से मत खेल
No-no
Ah, don't mess around love
No-no, no-no
Ah, दिल से मत खेल