Mehki Hawa lyrics

by

KK (IND)


[Chorus]
ऐ महकी हवा, मुझे ले जा वहाँ
मिले ज़मीं से जहाँ झुक-झुक आसमाँ
जहाँ आँखों में हो एक प्यारा समाँ
जहाँ वादियों से उठे रुक-रुक के धुआँ

[Verse 1]
दूर शहर से है कहीं वो जगह
झरनों का है शोर जहाँ दबा-दबा
जहाँ बोलती होंगी वो ख़ामोशियाँ
पर्बतों पे हों जहाँ बदलियाँ

[Pre-Chorus]
मैं वहाँ हूँ, हों तन्हाइयाँ
मेरे दिल को ना खाएँ वहाँ
कभी कोई फ़िक्रे जहाँ

[Chorus]
ऐ महकी हवा, मुझे ले जा वहाँ
मिले ज़मीं से जहाँ झुक-झुक आसमाँ
जहाँ आँखों में हो एक प्यारा समाँ
जहाँ वादियों से उठे रुक-रुक के धुआँ

[Instrumental-break]

[Verse 2]
पेड़ों की छाँव हो जहाँ पे घनी-घनी
सूरज की किरणें हों जहाँ छनी-छनी
ख़ुशबू हो शाम की जहाँ पे भीनी-भीनी
मिले जहाँ पे चाँद से वो चाँदनी
[Pre-Chorus]
मैं वहाँ हूँ, हों तन्हाइयाँ
मेरे दिल को ना खाएँ वहाँ
कभी कोई फ़िक्रे जहाँ

[Chorus]
ऐ महकी हवा, मुझे ले जा वहाँ
मिले ज़मीं से जहाँ झुक-झुक आसमाँ
जहाँ आँखों में हो एक प्यारा समाँ
जहाँ वादियों से उठे रुक-रुक के धुआँ

[Instrumental-break]

[Outro]
ऐ महकी हवा
मुझे ले जा वहाँ
मुझे ले जा वहाँ
मुझे ले जा वहाँ
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net