Tere Is Jahan Mein lyrics

by

KK (IND)


तेरे इस जहाँ में ए खुदा
वो नही तो लगता है कुछ नही
तेरे इस जहाँ में ए खुदा
वो नही तो लगता है कुछ नही

नही होके भी है वो हर जगह
करू क्यों यकीं के वो अब नही
तेरे इस जहाँ में ए खुदा
वो नही तो लगता है कुछ नही
नही होके भी है वो हर जगह
करू क्यों यकीं के वो अब नही

तेरे इस जहाँ में ए खुदा
है उदास तेरे बिना शहर
तुझे याद करते हैं रास्ते
है वो लोग अपने घरों में बंद

जो निकलते थे तेरे वास्ते
बहारें जवानी कहाँ गयीं
थी अभी फ़िज़ान की रुत नही
तेरे इस जहाँ में ए खुदा
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net