Dil Ka Telephone lyrics
by Meet Bros
जब आये तेरी याद मुड़ के जाती नहीं
सजना अब तो नींद भी मुझको आती नहीं
जब आये तेरी याद मुड़ के जाती नहीं
सजना अब तो नींद भी मुझको आती नहीं
हो मजनू मेरे यार
ये लैला है तैयार
हो जल्दी से लेके आजा
इक डायमंड की रिंग
तेरे लिए दिल का टेलीफोन
है बजता रिंग रिंग रारा रिंग
हो मेरे दिल का टेलीफोन
है बजता रिंग रिंग रारा रिंग
हो मेरे दिल का टेलीफोन...
तू मेरी ड्रीम गर्ल बन जा रे
I’m searching for your love
ओ मेरी जान चली ना जाए
I’m searching for your love
तू मेरी ड्रीम गर्ल बन जा रे
I’m searching for your love
ओ मेरी जान चली ना जाए
I’m searching for your love
तुझसे बातें करके
मुझे लगता है अच्छा
है झूठे बाकी सारे
मैं आशिक हूँ सच्चा
तुझसे बातें करके...
सामने आके सुन ले
जो शेर लिखे तुझपे
नहीं ऐसा वैसा शायर
हूँ ग़ालिब का बच्चा
तेरी जो कलाई मेरे हाथ लग जाये
बल्ब मुकद्दरों का मेरा जग जाये
कहने लगे हैं मेरे सपने यही
कभी मिल जा तू आके
मैं मांगूँ तेरा हाथ
मुझे रहना तेरे साथ
हो, रानी मैं तेरी मेरे दिल का तूही किंग
तेरे लिए दिल का टेलीफोन...
तू मेरी ड्रीम गर्ल बन जा रे...