Ishq Saaf lyrics
by Meet Bros
आँखें तेरे चेहरे से ना कभी हटें
आख़िर तू बता दे ये दिल क्या करे
आँखें तेरे चेहरे से ना कभी हटें
आख़िर तू बता दे ये दिल क्या करे
तेरे इशारे बिन बोले इश्क़ करते है बयां
तेरे हवाले कर दिया है ज़िंदगी ये जावेदां
इश्क़ साफ़ आईने की तरह
दिख रहा है तेरी आँखों में
हो.. इश्क़ साफ़ आईने की तरह
दिख रहा है तेरी आँखों में
तेरे इशारे बिन बोले इश्क़ करते है बयां
तेरे हवाले कर दिया है ज़िंदगी ये जावेदां
इश्क़ साफ़ आईने की तरह
दिख रहा है तेरी आँखों में
हो.. इश्क़ साफ़ आईने की तरह
दिख रहा है तेरी आँखों में
तन्हा रहूं तो लोगों की नज़रें
मेरी नज़रों में तुझे ढूँढती है
प्यार की पहली पहली बारिश
चेहरे पे ऐसा असर छोड़ती है
तू इस तरह से बन गयी है
इन लबों की इक दुआ
तेरे हवाले कर दिया है
ज़िंदगी ये जावेदां
इश्क़ साफ़ आईने की तरह
दिख रहा है तेरी आँखों में
हो.. इश्क़ साफ़ आईने की तरह
दिख रहा है तेरी आँखों में