Speaker Phat Jaaye lyrics
by Jonita Gandhi
ओ मेरी लेडी गागा
दिल तेरे पीछे भागा
ना सोया ना ये जागा
इश्क है ताज़ा ताज़ा
आज बाहों में आजा
मेरे संग कमर हिला जा
नाचते नाचते रात सारी कट जाये
कोई ऐसा सॉन्ग बजा सपीकर फ़ट जाये
गाने में बॉम्ब लगा सपीकर फ़ट जाये
टोटल करे धमाल सपीकर फ़ट जाये
सपीकर फ़ट जाये
देसी फ़ीलिंग वाले
इरादे तेरे काले
तेरी नज़रों को पहचानूँ
चाहे चश्मा तू लगा ले
नियत तेरी फ्रॉड लगे
झूटा बाई गॉड लगे
नाचे मुझे टच कर के
ड्रीम सपने सच करके
नाचते नाचते रात सारी...
ओ जिसने नचणा नई
फ़्लोर से हट जाए
ओ जिसने नचणा ए
डांस में डट जाए
ओ जिसने नचणा नई...
नाचते नाचते रात सारी...