Aisi Teri Yaadein lyrics

by

Jubin Nautiyal


ऐसी तेरी यादें हैं, बुझने के बाद में भी
जलती ही रहती है, जलती ही रहती है
ऐसी तेरी बातें हैं, रुकने के बाद में भी
चलती ही रहती है, चलती ही रहती है

ऐसी बे-क़रारी का क्या फ़िर करे ये दिल
तू भी भला ये बता
ऐसी इस ख़ुमारी का क्या फ़िर करे ये दिल
तू भी भला ये बता

साथ मेरा अगर तुम दे दो, मेरा अगर तुम दे दो
मेरा अगर तुम दे दो, साथिया
थोड़ी यादें नयी सी दे दो, बातें नयी सी दे दो
यादें नयी सी दे दो, साथिया

तारों की रात में महफ़िल सजी है
सूनी, तेरे बिन सूनी ये चाँदनी है
दिल को सताता जो तेरा ही नूर है
मेरा कसूर है, ना तेरा कसूर है

नूर बे-शुमार था, हमको तुमको प्यार था
आज भी है क्यूँ, तू बता?

साथ मेरा अगर तुम दे दो, मेरा अगर तुम दे दो
मेरा अगर तुम दे दो, साथिया
थोड़ी यादें नयी सी दे दो, बातें नयी सी दे दो
यादें नयी सी दे दो, साथिया
हाथों में मेरे तेरी लकीर है
मिलती नहीं है, फ़िर भी साथ तक़दीर है
मिल के भी मिल ना पाए, कैसा नसीब है
दूर है तू मुझसे, फ़िर भी दिल के क़रीब है

दिल का तू क़रार था, तेरा इंतज़ार था
आज भी है क्यूँ, तू बता?

साथ मेरा अगर तुम दे दो, मेरा अगर तुम दे दो
मेरा अगर तुम दे दो, साथिया
थोड़ी यादें नयी सी दे दो, बातें नयी सी दे दो
यादें नयी सी दे दो, साथिया

साथ मेरा अगर तुम दे दो, मेरा अगर तुम दे दो
मेरा अगर तुम दे दो, साथिया
थोड़ी यादें नयी सी दे दो, बातें नयी सी दे दो
यादें नयी सी दे दो, साथिया

साथिया, हाँ
ऐसी तेरी यादें हैं, बुझने के बाद में भी
जलती ही रहती है, जलती ही रहती है
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net