Desh Pehle lyrics

by

Payal Dev



[Jubin Nautiyal "Desh Pehle" के बोल]

[Intro]
आज दिल पर हाथ रख के ये कसम ले हम सभी
ना झुकेगा देश अपना, ना झुकेंगे हम कभी
आज दिल पर हाथ रख के ये कसम ले हम सभी
ना झुकेगा देश अपना, ना झुकेंगे हम कभी

आज दिल पर हाथ रख के ये कसम ले हम सभी
ना झुकेगा देश अपना, ना झुकेंगे हम कभी

[Verse]
जिंदगी का क्या किया, जो सर उठा के मर ना पाया
हो गया वो खून पानी, जो वतन पे ना बहाया
चल लहू से लिख दे खाख पे

[Chorus]
ए भारत माँ तेरी माटी, तेरा आदेश पहले
दुनिया के सारे सुख पीछे, है मेरा देश पहले
है तिरंगा शान अपनी, देंगे इसपे जान अपनी
"जन गण मन अधिनायक जय हे", तेरा संदेश पहले
दुनिया के सारे सुख पीछे, है मेरा देश पहले

[Instrumental-break]

[Hook]
तू धरती है तो डोल जा
आवाज है तो बोल जा
तू जिस्म है तो फड़फड़ा
और खून है तो खौल जा
ओ शेरा आज दहाड़ दे
अंबर पे तिरंगा गाड़ दे
माँ की दूध की तुझे कसम
मर जा या फिर मार दे
मर जा या फिर मार दे

[Outro]
आज़ादी से जिया गंगा में राख बनके बह ले
दुनिया के सारे सुख पीछे, है मेरा देश पहले
है तिरंगा शान अपनी, देंगे इसपे जान अपनी
"जन गण मन अधिनायक जय हे", तेरा संदेश पहले
दुनिया के सारे सुख पीछे, है मेरा देश पहले
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net