Alif aur Tarana - Skit 1 lyrics
by Farhan Khan
[Skit: Tarana and Alif Abbas Qadri]
अलिफ़ मियां?
आज भी अपनी लैला को भुलाने के लिए इस तवायफ़ के चोखट पे आये हो
या आज कुछ और करने का इरादा है?
तराना जी
कौन कमबख्त उसे याद करने के लिए आता है?
हम तो आपके चोखट पे उसे भुलाने के लिए आते हैं
भूलना ही है तो और अच्छे तरीके हैं हमारे पास
आप और आप की बातें तराना जी
बदलेंगी नहीं आप
या अल्लाह ये कैसी मोहब्बत है?
वो इनसे दूर हैं
फिर भी ये जनाब हैं कि हमें अपने पास नहीं आने देते
लेकिन आज तो हम जान के ही रहेंगे
ऐसी भी क्या कहानी थी अलिफ़ लैला की?
हमने उसे phone किया था
वो क्यों?
कुछ सवाल बाकी रह गए थे
कुछ जवाब बाकी रह गए थे