Laila lyrics
by Dhvani Bhanushali
मेरे सर पे होगी धुन तेरी
तेरे सर पे मेरा फ़तूर होगा
मुझे तुमपे नाज़ है जितना
तुम्हें मुझपे उतना ग़रूर होगा
मैं लैला की तरहा
तू मजनू सा मशहूर होगा
देखना ये एक दिन ज़रूर होगा
देखना ये एक दिन
चाँदनी से धूप तक
वहीं पे बिखरेगी
जिस जगह मिलेंगे हम
ये देखना
आसमां भी टूटेगा
ज़मीं भी पिघलेगी
जिस जगह मिलेंगे हम
ये देखना
बेचैनियों का समां रहेगा
होगा ये भी देखना
दर्द में ये जहाँ रहेगा
होगा ये भी देखना
हाँ यही होगा
थोड़ा थोड़ा तेरा होगा
थोड़ा थोड़ा मेरा कसूर होगा
मुझे तुमपे नाज़ है जितना...