Mann Mera (Original Version) lyrics

by

Gajendra Verma



[Gajendra Verma "Mann Mera (Original Version)" के बोल]

[Verse 1]
सारी रात आहें भरता
पल-पल यादों में मरता
माने ना मेरी मन मेरा
सूनी-सूनी शाम, सूने सवेरे
बहते है आँसू मेरे
जाने कुछ भी ना मन मेरा

[Pre-Chorus]
कभी तेरा था जो अब बेगाना है वो
दीवाना, दीवाना समझे ना, हो

[Chorus]
कभी खोया रहे, कभी रोया फिर करे
कभी टूटे हुए सपने संजोया फिर करे
कोई मन से उलझे ना, कोई मन से जीते ना
दिन रहना ऐसे कर दिए, बिताए बीते ना
रे मन मेरा, माने ना मन मेरा

[Verse 2]
रग-रग वो समाया मेरे
मुझको, ख़ुदाया मेरे
उससे मिला या दे मिटा
करू फ़रियाद, पुकारू तुझको
या तो दे दिलबर मुझको
दिल या सीने से दे हटा
[Pre-Chorus]
मुझे सारी उम्र अब सताना है वो
दीवाना, दीवाना समझे ना, हो

[Chorus]
कभी खोया रहे, कभी रोया फिर करे
कभी टूटे हुए सपने संजोया फिर करे
कोई मन से उलझे ना, कोई मन से जीते ना
दिन रहना ऐसे कर दिए, बिताए बीते ना
रे मन मेरा, माने ना मन मेरा

[Bridge]
ऐसा भी क्या रे, दिल का लगाना
ऐसी भी क्या रे, मोहब्बत
आँखें मिला के, ये मैंने जाना
रोने से मिलती नहीं फुर्सत

[Chorus]
कभी चुप-चुप रहे, कभी ज़िद पे आ जाए
बस एक तरिका ढूंढे जिससे तुझको पा जाए
कभी तुझ बिन जी लूंगा, कभी मर जाऊंगा मैं
खुद से सौ बातें करता, हां, ये खुद को भरमाए
रे मन मेरा, माने ना मन मेरा
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net