Tera Ghata song lyrics lyrics

by

Gajendra Verma


कुछ सोच के बोला होगा तुमने
ये प्यार भी तोला होगा तुमने
अब ना है, तो फिर ना सही, दिलबर
इस दिल को ये समझा लिया हमने
इसमें तेरा घाटा
मेरा कुछ नहीं जाता
ज़्यादा प्यार हो जाता
तो मैं सह नहीं पाता
इसमें तेरा घाटा
मेरा कुछ नहीं जाता
ज़्यादा प्यार हो जाता
तो मैं सह नहीं पाता
कुछ ख़ास था ये जान लेती जो
मेरी नज़र से देखा होता तुमने
इस बात का बस ग़म हुआ मुझको
थोड़ी सी भी कोशिश ना की तुमने
इसमें तेरा घाटा
मेरा कुछ नहीं जाता
ज़्यादा प्यार हो जाता
तो मैं सह नहीं पाता
इसमें तेरा घाटा
मेरा कुछ नहीं जाता
ज़्यादा प्यार हो जाता
तो मैं सह नहीं पाता
सोचा नहीं था ज़िन्दगी में यूँ मिलोगी
मिलके भी तुम ना मेरी हो सकोगी
पर याद आएगी जब भी तुम्हारी
शिकायतें ना होंगी, बस दुआ रहेगी
अब और क्या कहना होगा हमने?
करना था जो वो कर लिया तुमने
शायद रहूँ या ना रहूँ, दिलबर
बदला कभी ये फ़ैसला तुमने
इसमें तेरा घाटा
मेरा कुछ नहीं जाता
ज़्यादा प्यार हो जाता
तो मैं सह नहीं पाता
इसमें तेरा घाटा
मेरा कुछ नहीं जाता
ज़्यादा प्यार हो जाता
तो मैं सह नहीं पाता
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net