Jab Se Mera Dil lyrics

by

Palak Muchhal


दिल को दिल से कुछ है कहना
दिल से अब ना दूर रहना
दिल की बस ये ही गुज़ारिश है

धडकनों की सुन ले बातें
जो लबों से कह ना पाते
दिल की बस ये ही गुज़ारिश है

जब से मेरा दिल तेरा हुआ
पूछो ना मुझको मुझे क्या हुआ
अब तेरी बाहों में जीना मुझे
वरना है मर जाना

हाँ शायद ये पल फिर ना मिले
ना ख़तम हो ये सिलसिले
बन के दुआ तुम जो मिले
इक ज़िन्दगी आओ जी लें

मेरे इरादों ने तय कर लिया
ज़र्रा भी अब ना रहे दरमियाँ
मेरी वफाओं की हैं ये अदा
गर हो जुदा हो जाऊं फ़ना

जब से मेरा दिल तेरा हुआ
पूछो ना मुझको मुझे क्या हुआ
अब तेरी बाहों में जीना मुझे
वरना है मर जाना
जब से मेरा दिल तेरा हुआ
पूछो ना मुझको मुझे क्या हुआ
अब तेरी बाहों में जीना मुझे
वरना है मर जाना
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net