Hai Tu Kaun lyrics

by

Emiway Bantai


[Pre-Chorus]
शुक्रिया जिसने मुझे sign करने से किया था मना
उतना ही hard independent artist मैं बना
जैसा मर्ज़ी लिखता मैं ये है मेरा zone
मेरा music करे judge साले है तू कौन?

[Chorus]
साले है तू कौन? (brrr)
है तू कौन?
साले है तू कौन? (brrr)
है तू कौन?

[Verse 1]
है तू कौन?
लेने की बात थी तो सारे mourn
ये बोले मुझे lyrically weak
मैं हूँ काफी strong
Prove किया सबको wrong, हाँ!
मन बोला हर हफ्ते गाने डाल
पहला album मेरा बेमिसाल
सीधी बातचीत सीधा लेके कान में डाल
Metaphor, reference तेरे g*nd में डाल
हाँ! OG मैं तो रोज़ ही
क्या hip-hop की बॉर्डर पे खड़ा मैं फौजी
हो गयेला इतना मैं famous के underground रहता हूँ
काफि ज्यादा low-key
Desi hip-hop नहीं indian hip-hop है
इसलिए तो भाई तेरा टॉप है
देश का नाम लारेला टॉप पे
सलामी मारेंगे ठोक के
करना दे hate
समय पे पहुँचने की कोशिश में नहीं होना लेट
पटेली मारू मैं खुद मेरा सेठ
मैं नहीं तेरा मेट
खेल ख़तम कर देले, सीधा checkmate
[Pre-Chorus]
शुक्रिया जिसने मुझे sign करने से किया था मना
उतना ही hard independent artist मैं बना
जैसा मर्ज़ी लिखता मैं ये है मेरा zone
मेरा music करे judge साले है तू कौन?

[Chorus]
साले है तू कौन? (brrr)
है तू कौन?
साले है तू कौन? (brrr)
है तू कौन?

[Verse 2]
Ayy, market में बैठ
देनार्मि डिटेल
बाकी के बिक गयेले, दिखगेले, retail, price में
Gaining अब आरेली size में
जैसे के life में
माँ को दिलारेला ice मैं
पहुंचा यहाँ तक अब्बा की advice से
बाकी क्या spice से मसाला मांगता है लोगो को
हर गाना hit, पसंद नहीं तो फिर choko लो
बंटाई की पब्लिक को मालुम है
हर गाने के कैसे लेते मज़े
Studio में चालू है grind on
आज भी देखते नहीं कितने बजे
फट्टे मजे कियेले जहाँ भी गयेले
कित्ते तो आएले-गयेले
असली लोग अभी भी real है
हर समय साथ में जीएले
बाकी के omitted मिंटा और सुमित है
यही तो homies है
बोले तो brother from another mother
ये flow काफी बड़ा, spit करो तो murder
बाकी है सब hurdle, बंदि करती cuddle
पैसा होरा double, भीड़ गया तो trouble
Don't livе in a bubble, करो जाके struggle
हो जायेगा सफल, थोड़ा सा रख सबर
आड़े नहीं आने ना, देना तू धखल
भाई बोलके नकली लोग, थे मेरे बगल
आइंदा से बोलना नहीं, मेरे को तू ब्रदर...
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net