Aasmaa lyrics

by

Vishal Mishra


आसमा उंचा है मेरा
तू हि छु लेना
मेरे सारे सपने तेरे
तू हि जी लेना

रात है गेहेरी बडी
पर जायेगी ये जायेगी

ओ रे लाडो मन करे तो
तितली बन जाना
ओढणी के रंग ले
उड जा ना

ओ रे लाडो मन करे तो
तितली बन जाना
ओढणी के रंग ले
उड जा ना

जा फलक पे कूछ सितारे
नीचे गिराना
कितनी हो जिददी हवा
तू ना आना

तुझको उडता देखने को
हम भी आयेंगे
साथ ऊन उंचीयो पर
मुस्कुरायेंगे
उजली सुबह तेरी खातीर
आयेगी हा आयेगी
रात है गेहेरी बडी
पर जायेगी हा जायेगी
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net