Muskurayega India lyrics

by

Vishal Mishra



जय-जय हे, जय-जय हे
जय-जय हे, जय
हो, जय-जय हे, जय-जय हे
जय-जय हे, जय

फिर से शहरों में रौनक आएगी
फिर से गाँवों में लौटेगी हँसी
फिर से साथ सारे यार होंगे
ना होगी पाबंदी, ना रोक ही कोई

फिर से सड़कों पे सब नाचेंगे, पटरी पे पहिए भागेंगे
गूँजेंगे खेलों के मैदाँ
बाँटेंगे हम खुशियाँ, ग़म भी हम मिलकर बाँटेंगे
फिर से होगी सपनों की उड़ाँ

जो साथ दे-दे सारा India
फिर मुस्कुराएगा India
फिर जीत जाएगा India
जो साथ दे सारा India
फिर मुस्कुराएगा India

जो साथ दे सारा India
फिर मुस्कुराएगा India
फिर जीत जाएगा India
फिर मुस्कुराएगा India
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net