Heer Aasmani lyrics

by

B. Praak



तेरे बादल जुल्फा यार दियां
तेरे तारे अख्खा प्यार दियां
चन तेरा रंग मेहबूब दा
ए कल्ला जन्नत पार दियां

तेरे बादल जुल्फा यार दियां
तेरे तारे अख्खा प्यार दियां
चन तेरा रंग मेहबूब दा
ए कल्ला जन्नत पार दियां

जमीन वालों को समझ नहीं आरी
जमीन वालों को समझ नहीं आरी
मेरी हीर आसमानी
मेरी हीर आसमानी

लिखी हवा पे इश्क़ कहानी
ओ लिखी हवा पे इश्क कहानी
मेरी हीर आसमानी
मेरी हीर आसमानी

तक़दीरों से ही पहले ये बात लिखी होगी
रब ने मेरी बात तेरे ही साथ लिखी होगी
ओ तक़दीरों से ही पहले ये बात लिखी होगी
रब ने मेरी बात तेरे ही साथ लिखी होगी

ये भी तय है कि जिस दिन बिछड़ेंगे
हो ये भी तय कि जिस दिन बिछड़ेंगे
जो पहले ना हुई ऐसी बरसात लिखी होगी
रह जानी है यही निशानी
हो रेह जानी है यही निशानी
मेरी हीर आसमानी
मेरी हीर आसमानी

जमीन वालों को समझ नहीं आरी
जमीन वालों को समझ नहीं आरी
मेरी हीर आसमानी
मेरी हीर आसमानी

हीर आसमानी, आसमानी
हीर आसमानी, आसमानी
हीर आसमानी, आसमानी ....
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net