Meri Jaan lyrics

by

Sanjay Leela Bhansali


मेरी जाँ, मेरी जाँ, मेरी जाँ
मेरी जाँ, मेरी जाँ, मेरी जाँ

आई है जो रात नशीली, इसकी हर एक बात नशीली
तू भी आ कर ले नशा
दोनों की मुलाक़ात नशीली, नशे की ये बरसात नशीली
तू भी आ कर ले नशा

मेरी जाँ, मेरी जाँ, मेरी जाँ
मेरी जाँ, मेरी जाँ, मेरी जाँ

सुबह तक भी ना उतरेगा नशा ये इस पल का
इसमें जी ले, क्या करना है वादा ये कल का
सुबह तक भी ना उतरेगा नशा ये इस पल का
इसमें जी ले, क्या करना है वादा ये कल का
एक तेरी ही खातिर ये जाम है छलका

मेरी जाँ, मेरी जाँ, मेरी जाँ
मेरी जाँ, मेरी जाँ, मेरी जाँ

मेरी आँखों से काम गहरा, नशा पैमानों का, हो-ओ
मेरी आँखों से कम गहरा, नशा पैमानों का
इनमें ही तो डूबना चाहे दिल महमनों का
तेरी खातिर है तोड़ा ये ख़ाब दीवानों का, हाय

मेरी जाँ, मेरी जाँ, मेरी जाँ
मेरी जाँ, मेरी जाँ, मेरी जाँ
आई है जो रात नशीली, इसकी हर एक बात नशीली
तू भी आ कर ले नशा
दोनों की मुलाक़ात नशीली, नशे की ये बरसात नशीली
तू भी आ कर ले नशा

मेरी जाँ, मेरी जाँ, मेरी जाँ
मेरी जाँ, मेरी जाँ, मेरी जाँ
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net