Rula Diya lyrics

by

Vishal & Shekhar


[Verse 1 : Ankit Tiwary & Dhvani Bhanushali]
दर्द वो काफी ना था
जो दर्द देने आए हो
साँसें ही बची हैं मुझमें
क्या जान लेने आए हो?
क़िस्मत ने क्यूँ हमको मिला दिया?

[Chorus : Ankit Tiwary]
हमको रुला दिया, हमको रुला दिया
फिर से आज यारा ये दिल दुखा दिया
हमको रुला दिया, हमको रुला दिया
फिर से आज यारा ये दिल दुखा दिया

[Verse 2 : Ankit Tiwary & Dhvani Bhanushali]
हाँ, तू जुदा होके, जाने क्यूँ मिला है?
सब ले गया मुझमे बाकी क्या रहा है?
ऐसे हालात है की कुछ कर नही सकते
बिन तेरे जीना ही क्या, मर भी नही सकते
ए, इश्क़ तुने क्या से क्या किया?

[Chorus : Ankit Tiwary]
हमको रुला दिया, हमको रुला दिया
फिर से आज यारा ये दिल दुखा दिया
हमको रुला दिया, हमको रुला दिया
फिर से आज यारा ये दिल दुखा दिया
[Verse 3 : Ankit Tiwary & Dhvani Bhanushali]
तुम चले जाओ ना मुझे छोड़ के फिर से
बात मानो मेरी प्यार जो करते हमसे
हाए रे, बिन तेरे वैसे भी ज़िंदा कहाँ होते है?
फिरते हैं पागल जैसे रात-दिन रोते है
चाहत में तेरी खुद को भुला दिया

[Chorus : Ankit Tiwary & Dhvani Bhanushali]
हमको रुला दिया, हमको रुला दिया
फिर से आज यारा ये दिल दुखा दिया
हमको रुला दिया, हमको रुला दिया
फिर से आज यारा ये दिल दुखा दिया
हमको रुला दिया, हमको रुला दिया (हमको रुला दिया)
फिर से आज यारा ये दिल दुखा दिया (दिल दुखा दिया)
हमको रुला दिया, हमको रुला दिया
फिर से आज यारा ये दिल दुखा दिया (फिर से आज यारा)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net