Thehar Zara lyrics
by Vishal Bhardwaj
[Intro]
कहाँ दिल मेरा उड़ता चला जाए
एक बूँद से सागर बना जाए
ठहर ज़रा, ठहर यहाँ
[Instrumental-break]
[Bridge]
प्यासा गला, पानी मगर खारा
पर रात से जुगनूँ कहाँ हारा
ठहर ज़रा, ठहर यहाँ
[Instrumental-break]
[Outro]
सब सीख के, सब भूल के जाना
दिल ने कहा, दिल का ही बस माना
ठहर ज़रा, ठहर यहाँ