Thehar Zara lyrics

by

Vishal Bhardwaj



[Intro]
कहाँ दिल मेरा उड़ता चला जाए
एक बूँद से सागर बना जाए
ठहर ज़रा, ठहर यहाँ

[Instrumental-break]

[Bridge]
प्यासा गला, पानी मगर खारा
पर रात से जुगनूँ कहाँ हारा
ठहर ज़रा, ठहर यहाँ

[Instrumental-break]

[Outro]
सब सीख के, सब भूल के जाना
दिल ने कहा, दिल का ही बस माना
ठहर ज़रा, ठहर यहाँ
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net