Jeena Marna lyrics

by

Altamash Faridi



ओ, यारा, यारा
क्यूँ इतनो में तुझको ही चुनता हूँ हर पल?
क्यूँ तेरे ही ख़्वाब अब बुनता हूँ हर पल?

क्यूँ इतनो में तुझको ही चुनता हूँ हर पल?
तेरे ही ख़्वाब अब बुनता हूँ हर पल
तूने मुझे जीने का हुनर दिया
ख़ामोशी से सहने का सबर दिया

तू ही भरोसा ज़िंदगी का
तू है मेरा हौसला

मुझे जीना सीखा दिया, मरना सीखा दिया
तेरी वफ़ाओं ने इंसाँ बना दिया
जीना सीखा दिया, मरना सीखा दिया
तेरी वफ़ाओं ने इंसाँ बना दिया

तेरे ख़यालों में हो गईं गुम ये मेरी तनहाइयाँ
अब रूह मेरी करने लगी हैं तेरी निगहबानियाँ
तेरे ख़यालों में हो गईं गुम ये मेरी तनहाइयाँ
अब रूह मेरी करने लगी हैं तेरी निगहबानियाँ

तू ही भरोसा ज़िंदगी का
तू है मेरा हौसला

मुझे जीना सीखा दिया, मरना सीखा दिया
तेरी वफ़ाओं ने इंसाँ बना दिया
जीना सीखा दिया, मरना सीखा दिया
तेरी वफ़ाओं ने इंसाँ बना दिया
बंधने लगे हैं रिश्तों के धागे तेरे-मेरे दरमियाँ
थोड़े सुकूँ में रहने लगी हैं ये मेरी बेचैनियाँ
बंधने लगे हैं रिश्तों के धागे तेरे-मेरे दरमियाँ
थोड़े सुकूँ में रहने लगी हैं ये मेरी बेचैनियाँ

तू ही भरोसा ज़िंदगी का
तू है मेरा हौसला

मुझे जीना सीखा दिया, मरना सीखा दिया
तेरी वफ़ाओं ने इंसाँ बना दिया
जीना सीखा दिया, मरना सीखा दिया
तेरी वफ़ाओं ने इंसाँ बना दिया
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net