Jeena Nahi lyrics
by Amit Kumar
[Chorus: Amit Kumar, Anuradha Paudwal]
कह दो की तुम हो मेरी वरना
जीना नहीं मुझे है मरना
कह दो की तुम हो मेरी वरना
जीना नहीं मुझे है मरना
देखो कभी न ऐसा कहना
देखो कभी न ऐसा करना
यही अदा तो एक सितम है
सुनो तुम्हे मेरी कसम है
कह दो की तुम हो मेरी वरना
जीना नहीं मुझे है मरना
देखो कभी न ऐसा कहना
देखो कभी न ऐसा करना
यही अदा तो एक सितम है
सुनो तुम्हे मेरी कसम है
कह दो की तुम हो मेरी वरना
जीना नहीं मुझे है मरना
[Verse 1: Anuradha Paudwal]
तुम आज मुझसे यह एक वादा कर लो
फिर न कोई तुम शरारत करोगे
जितनी मोहब्बत में करती हूँ तुमसे
मुझसे तुम उतनी मोहब्बत
करोगे मोहब्बत करोगे
[Chours: Amit Kumar, Anuradha Paudwal]
यही अदा तो एक सितम है
सुनो तुम्हे मेरी कसम है
कह दो की तुम हो मेरी वरना
जीना नहीं मुझे है मरना
[Verse 2: Amit Kumar]
कल दिल दुखाया था मैंने तुम्हारा
इस बात का आज तक मुझको है ग़म
यह सोचकर माफ़ कर देना मुझको
मेरी यह पहली मोहब्बत है
जानम मोहब्बत है जानम
[Chours: Amit Kumar, Anuradha Paudwal]
यही अदा तो एक सितम है
सुनो तुम्हे मेरी कसम है
कह दो की तुम हो मेरे वरना
जीना नहीं मुझे है मरना
[Verse 3: Amit Kumar, Anuradha Paudwal]
शिकवे गिले शिकवे गिले
शिकवे गिले साब है कल की कहानी
अब ज़िन्दगी भर ख़फ़ा हम न होंगे
अब मैं तुम्हारा हूँ और बस तुम्हारा
मार जाओ भी थो जुदा हम ना होंगे
अब ख़फ़ा हम न होंगे
बेवफा हम न होंगे
[Chours: Amit Kumar, Anuradha Paudwal]
यही अदा तो एक सितम है
सुनो तुम्हे मेरी कसम है
कह दो की तुम हो मेरे वरना
जीना नहीं मुझे है मरना
देखो कभी न ऐसा कहना
देखो कभी न ऐसा करना
यही अदा तो एक सितम है
सुनो तुम्हे मेरी कसम है
यही अदा तो एक सितम है
सुनो तुम्हे मेरी कसम है