Diwano Se Mat Poochho lyrics

by

Mukesh


[Intro]
दीवानों से ये मत पूछो
दीवानों से ये मत पूछो
दीवानों पे क्या गुज़री है, गुज़री है
हाँ, उनके दिलों से ये पूछो
अरमानों पे क्या गुज़री है, गुज़री है-है
दीवानों से ये मत पूछो

[Verse 1]
औरों को पिलाते रहते हैं
और ख़ुद प्यासे रह जाते हैं
औरों को पिलाते रहते हैं
और ख़ुद प्यासे रह जाते हैं

[Verse 2]
ये पीने वाले क्या जानें
पैमानों पे क्या गुज़री है, गुज़री है-है
दीवानों से ये मत पूछो
मालिक ने बनाया इंसाँ को
इंसान मोहब्बत कर बैठा
मालिक ने बनाया इंसाँ को
इंसान मोहब्बत कर बैठा

[Chorus]
वो ऊपर बैठा क्या जाने
इंसानों पे क्या गुज़री है, गुज़री है
हाँ, उनके दिलों से ये पूछो
अरमानों पे क्या गुज़री है, गुज़री है
दीवानों से ये मत पूछो
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net