Maine Tere Liye lyrics
by Mukesh
मैंने तेरे लिए ही सात रंग के सपने चुने
सपने, सुरीले सपने
मैंने तेरे लिए ही सात रंग के सपने चुने
सपने, सुरीले सपने
कुछ हँसते, कुछ ग़म के
तेरी आँखों के साये चुराए रसीली यादों ने
ओ, मैंने तेरे लिए ही सात रंग के सपने चुने
सपने, सुरीले सपने
छोटी बातें
छोटी-छोटी बातों की है यादें बड़ी
भूले नहीं बीती हुई एक छोटी घड़ी
छोटी बातें
छोटी-छोटी बातों की है यादें बड़ी
भूले नहीं बीती हुई एक छोटी घड़ी
जनम-जनम से आँखें बिछाईं
तेरे लिए इन राहों में
ओ, मैंने तेरे लिए ही सात रंग के सपने चुने
सपने, सुरीले सपने
भोले-भाले
भोले-भाले दिल को बहलाते रहे
तन्हाई में तेरे ख़यालों को सजाते रहे
भोले-भाले
भोले-भाले दिल को बेहलाते रहे
तन्हाई में तेरे ख़यालों को सजाते रहे
कभी-कभी तो आवाज़ देकर
मुझको जगाया ख्वाबों ने
ओ, मैंने तेरे लिए ही सात रंग के सपने चुने
सपने, सुरीले सपने