Bhooli Huyi Yadon lyrics

by

Mukesh


[Intro]
भूली हुईं यादों, मुझे इतना ना सताओ
अब चैन से रहने दो, मेरे पास ना आओ
भूली हुईं यादों, मुझे इतना ना सताओ
अब चैन से रहने दो, मेरे पास ना आओ
भूली हुईं यादों...

[Verse 1]
दामन में लिए बैठा हूँ
टूटे हुए तारे, टूटे हुए तारे
कब तक मैं जियूँगा यूँ ही
ख़्वाबों के सहारे, ख़्वाबों के सहारे

[Chorus]
दीवाना हूँ, अब और ना दीवाना बनाओ
अब चैन से रहने दो, मेरे पास ना आओ
भूली हुईं यादों...

[Verse 2]
लूटो ना मुझे इस तरह
दोराहे पे ला के, दोराहे पे ला के
आवाज़ ना दो एक
नई राह दिखा के, नई राह दिखा के

[Outro]
सँभला हूँ मैं गिर-गिर के, मुझे फिर ना गिराओ
अब चैन से रहने दो, मेरे पास ना आओ
भूली हुईं यादों, मुझे इतना ना सताओ
अब चैन से रहने दो, मेरे पास ना आओ
भूली हुईं यादों...
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net