Intezaar Karne Do lyrics
by Kunaal Vermaa
[Intro]
वो झूठ कहें, फिर भी ऐताबार करने दो
दिल चीज़ उसी की है, उसे बर्बाद करने दो
बर्बाद करने दो, बर्बाद करने दो
[Chorus]
वो आए ना आए, हमको इंतज़ार करने दो
वो आए ना आए, हमको इंतज़ार करने दो
लकीरों में ना हो, फिर भी इंतज़ार करने दो
वो आए ना आए, हमको इंतज़ार करने दो
[Verse 1]
बाँहों में वो ना सही, ख़्वाबों में तो मेरा है
माना, तू जुदा है, फिर भी यादों में तो मेरा है
बाँहों में वो ना सही, ख़्वाबों में तो मेरा है
माना, तू जुदा है, फिर भी यादों में तो मेरा है
[Pre-Chorus]
जो याद आती है तो याद करने दो
जो याद आती है तो याद करने दो
[Chorus]
वो आए ना आए, हमको इंतज़ार करने दो
वो आए ना आए, हमको इंतज़ार करने दो
लकीरों में ना हो, फिर भी इंतज़ार करने दो
वो आए ना आए, हमको इंतज़ार करने दो