Good Morning lyrics

by

Darshan Raval



फर्राटे वाला फैन
खर्राटे मारे मैन
उठ जा रे उठ जा प्यारे
चादर में क्यूँ पैर पसारे
फर्राटे वाला फैन...
सूरज आ धमका है
सपना इक चमका है
घूमी घड़ी की सुई
फेंक निकालो कान से रुई
करना क्या है ये किसको पता है
और जिसको पता है
वो करता कहाँ है
तो हौले हौले सबको जगाओ
उठाओ और कहो
(गुड मॉर्निंग)
मरम्मत की ज़रूरत है
(गुड मॉर्निंग)
अरे निकला ये महूरत है
(गुड मॉर्निंग)
सपने सच में बदलने चलो
(गुड मॉर्निंग)
खिड़की दरवाज़े खोलो तो
(गुड मॉर्निंग)
नयी हवा से मिलो तो
(गुड मॉर्निंग)
चाहे दिल जो भी कह जाने कर जाने दो
कर जाने दो
उठो
भूल कर बिता समां पुराना
चल चले सुना है
मिलने को आया नया ज़माना
चल चले के सबको है अब ये बताना
करना क्या है ये जो भी नया है
समझ में जो आए तो आए मज़ा है
धीरे से कानों में फुसफुसाओ
ये चिल्लाओ और कहो
(गुड मॉर्निंग)
लो कर ली हमने जुर्रत है
(गुड मॉर्निंग)
ये सोच खूबसूरत है
(गुड मॉर्निंग)
सपने सारे वो सच में बदलने चलो
(गुड मॉर्निंग)
खिड़की दरवाजे खोलो तो
(गुड मॉर्निंग)
नयी हवा से मिलो तो
(गुड मॉर्निंग)
चाहे दिल जो भी कह जाने...

हुआ है सवेरा
जागे मन मेरा
हुआ है सवेरा
जागे मन तेरा मेरा
हुआ है सवेरा
जागे मन मेरा
उठो, जागो
उठो, कम ऑन, उठो
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net