Kaash Aisa Hota lyrics

by

Darshan Raval



[Verse 1]
ये लम्हा भी गुज़र जायेगा
ये दर्द सीने में ही दब जायेगा
ये बातें अधूरी रह जायेगी
तुम और मैं अधूरे रह जायेंगे

[Chorus]
काश ऐसा भी होता
तुम मेरे होते
मैं तुम्हारा होता
तो ये गम ना होते

[Verse 2]
झूठी थी कसमें तेरी
झूठे थे वादे सभी
झूठी थी तेरी हंसी
और झूठे थे आंसू तेरे
अब यादों में आऊँगा मैं
रह जाएगी मेरी कमी
सजायें भी बोलेंगी तुझको
ये क्या किया तूने किया..

[Chorus]
काश ऐसा भी होता
तुम मेरे होते
मैं तुम्हारा होता
तो ये गम ना होते
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net