Bhula Diya lyrics

by

Darshan Raval



[Verse 1]
तेरी आँखों की गहराई में
समा गए हैं हजारों गम
जो इनमें मिला है सुकून मुझे
कहीं नहीं है खुदा कसम
तेरी निगाहों ने जाना मुझको
नसीब मेरा दिखा दिया
हर इक मंजिल से मेरी मुझको
बस इक लम्हें में मिला दिया

[Chorus]
हो मैंने इश्क की हर गली को
सजा दिया तेरे नाम से
मैंने खुदको भुला दिया
भुला दिया..

[Verse 2]
सांसें ना चलें
तेरे बिना ऐसा लगे जैसे की
सारा जहां थम गया
शामें ना ढलें
तेरे बिना सुबह ना हो
ऐसे की मौसम तू ही बन गया

[Bridge]
तेरी पनाहों ने मुझको तो
इन एहसासों में डूबा दिया
तेरी इबादतों ने मुझको
सजदों के काबिल बना दिया
[Chorus]
हो मैंने इश्क की हर गली को
सजा दिया तेरे नाम से
मैंने खुदको भुला दिया
भुला दिया
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net