Yaara Teri Yaari lyrics

by

Darshan Raval



[Verse 1]
तू ही है, बस तू ही है
मेरी हर हंसी में तू ही है
तू ही है, बस तू ही है
हर लम्हें में और साल में

[Pre-Chorus]
अगर मुडके देखूं जो मैं ज़रा
तो कभी ना रहा तुझसे जुदा

[Chorus]
यारा तेरी यारी
उम्र सारी साथ है

[Verse 2]
बिन कहे सब सुन लेता है मेरा यार
दर्द से खुशियाँ चुन लेता है मेरा यार
दुनिया से वो लड़ जाता है मेरे लिए
लेकिन मुझसे हार जाता है मेरा यार

[Pre-Chorus]
अगर मुडके देखूं जो मैं ज़रा
तो कभी ना रहा तुझसे जुदा

[Chorus]
यारा तेरी यारी
उम्र सारी साथ है
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net