Bhula Dunga lyrics
by Darshan Raval
[Verse 1]
एक पल में तुमको मैं भुला दूँगा
दिल तोड़ने की ये सज़ा दूँगा
एक पल में तुमको मैं भुला दूँगा
दिल तोड़ने की ये सज़ा दूँगा
मेरी यादों के मौसम जो तुम पे छाएँगे
चाहे जितना तुम चाहोगे, पर ना आएँगे
तुमसे दूर हम इतना हो जाएँगे
[Bridge]
लमहा-लमहा तेरे बिन जिया ना जाए रे
देखूँ हर जगह मैं बस तेरे ही साए रे
लमहा-लमहा तेरे बिन जिया ना जाए रे
देखूँ हर जगह मैं बस तेरे ही साए रे
[Verse 2]
मैं टूटा हुआ साज़ हूँ, तू मेरी आवाज़ था
लिखी थी जहाँ ज़िंदगी, तू मेरी किताब था
अब ना फ़िकर करना, हम जी जाएँगे
इस दर्द को धीरे-धीरे पी जाएँगे
चाहे जितना तुम चाहोगे, पर ना आएँगे
तुमसे दूर हम इतना हो जाएँगे
चाहे जितना तुम चाहोगे, पर ना आएँगे
तुमसे दूर हम इतना हो जाएँगे
[Outro]
तुमसे दूर हम इतना हो जाएँगे