Teri Aankhon Mein Song Lyrics in Hindi - Darshan Raval, Neha kakkar lyrics

by

Darshan Raval


हन कर देना छ्होटी मोटी ग़लतिओं को माफ़
इतना सा बस एहसान कर्दे
कर देना छ्होटी मोटी घालतिओं को माफ़
इतना सा बस एहसान कर्दे

तू जो है नाराज़ मेरी साँसें ना चलें
मान जा तू जीना यह आसान कर्दे
तू खोल मेरे दिल को और लेले तलाशी
कोई भी मिलेगा ना तेरे सिवा तेरे सिवा

तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या
तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या

भर के रखती हूँ जेबें
मैं मैं दिल की अपनी
बोल कितना तू माँगे उधर
जो मैं प्यासा के बूँदी तू माँग तो सही
बोल कितना तू माँगेगा प्यार

बैठा है गुस्सा तेरी नाक पे ऐसे
थोक दिया तुझको मैने छ्चोड़ दिया जैसे
मार के भी छ्चोड़ूं ना तू मानेगा कैसे
निकाल ना ज़ुबान से ऐसे मरने की बात
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net