Tum Ho lyrics
by Mohit Chauhan
तुम हो
तुम हो पास मेरे
साथ मेरे हो तुम यूँ
जितना महसूस करूँ तुमको
उतना ही पा भी लूँ
तुम हो मेरे लिये
मेरे लिये हो तुम यूँ
ख़ुद को मैं हार गया तुमको
तुमको मैं जीता हूँ
तुम हो
कहीं से कहीं को भी
आओ बेवजह चलें हम
पूछे बिना किसी से हम मिलें
बंदिशें ना रहीं कोई बाकी
तुम हो
तुम हो पास मेरे
साथ मेरे हो तुम यूँ
जितना महसूस करूँ तुमको
उतना ही पा भी लूँ
किस तरह छीनेगा मुझसे ये जहां तुम्हें
तुम भी हो मैं
क्या फ़िकर अब हमें
तुम हो मेरे लिये
मेरे लिये हो तुम यूँ
ख़ुद को मैं हार गया तुमको
तुमको मैं जीता हूँ
तुम हो