Dil Jaane Na lyrics

by

Mohit Chauhan



पहले भी तो हसीं मौसम ये थे सभी
फिर क्यूँ लगे?
थोड़ी सी थी कहीं इनमें कोई कमी
फिर क्यूँ लगे?

रस्ते संग-संग काटे थे
जो लमहे आधे बाँटे थे
तेरी नादानियाँ, गुस्ताख़ियाँ दिल जाने ना
कैसी बेचैनियाँ, बेमानियाँ, दिल जाने ना

I see you walking by
I see you flying so high
I see you looking shy

दिल जाने ना
दिल जाने ना, दिल जाने ना
दिल जाने ना, दिल जाने ना

कैसा ये असर हो रहा पास जो तू चल रहा?
हाँ, पागलों सी हरकतें ये दिल तुझे देख के कर रहा

तेरे बिन अच्छे थे हम
खुशियाँ थी, ना थे ग़म
हुआ क्यूँ हाल ऐसा ये?
अजब साथ कैसा ये?
जाने सवाल कैसा ये, दिल जाने ना
दिल जाने ना, दिल जाने ना
दिल जाने ना, दिल जाने ना

हाँ, भूली सी वो धुन ये दिल मेरा क्यूँ गा रहा?
बीती जो बातें, फिर से क्यूँ ये दोहरा रहा?
दिल जाने ना

दिल जाने ना, दिल जाने ना
दिल जाने ना, दिल जाने ना
दिल जाने ना, दिल जाने ना, दिल जाने ना
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net