Jadu Tona lyrics

by

Mohit Chauhan



चुपके चुपके देख रहा हूं तेरा जादू टोना
सुबेह सबेह चांद निकलना
रात को धूप का खिलना

चुपके चुपके देख रहा हूं तेरा जादू टोना
सुबेह सबेह चांद निकलना
रात को धूप का खिलना

तू चाहे मौसम बदल जाए सरगम में
तू चाहे बादल ये ढल जाए बूंदों में

भुली भटकी एक हवा जो तेरे घर को आए
भुलके रस्ता खामोशी से जुल्फ तेरी सुलझाए

मुझको गवारा नई तुझको छु जाए झोका भी
मेरे सिवा कोई अब तेरी गलियों से गुज़रे भी

दीवारों से धुप ढाले जब
मुझको याद तू आए है
परछाई सी दूर खड़ी तू
मेरे ख्वाब चुराए
ये सोच के मैं बैठा हूं
राहों में शायद किसी दिन
तू आएगी बाहों में
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net