Tu Laung Main Elaachi lyrics
by Akhil & Dhvani Bhanushali
चरखा कूकर देंदा
कूकर लगी कलेजे
इक मेरा दिल पेया धड़के
दूजा कंगण छणके
शणेया, चरखा कूकर देंदा
शणेया, कूकर लगी कलेजे
शणेया, इक मेरा दिल पेया धड़के
शणेया, दूजा कंगण छणके
वे तू लौंग मैं इलाची
तेरे पीछे हाँ जी हाँ जी
वे तू लौंग मैं इलाची
तेरे पीछे हाँ जी हाँ
तेरे इश्क ने मारी
कच्ची कली ये कंवारी
तेरे इश्क ने मारी
कच्ची कली ये कंवारी
हूँ में चम्बे के पहाड़ों वाली शान सजना
संदली संदली, नैनों में तेरा नाम सजना
संदली संदली...
शणेया, चरखा कूकर देंदा...
मेरे खाली खाली पैर
करने जाए जब तू सैर
तुझसे माँगू मैं ना ज़्यादा
ला दे पायलिया ओ राजा
हो मेरे खाली खाली पैर
जाता रहता है तू शहर
तुझसे माँगू मैं ना ज़्यादा
ला दे पायलिया ओ राजा
जो बिकती बज़ारों में सरेआम सजना
संदली संदली...