Saanson Ne (From ”Dabangg 2") lyrics

by

Sonu Nigam


सांसों ने बाँधी है डोर पिया
तोहरे लिए हमरा धडके जिया
सांसों ने बाँधी है डोर पिया
तोहरे लिए हमरा धडके जिया

रह-रह के दिल मेरा थम सा गया
छु के मुझे तूने जब ये कहा
गोरिया मैं तेरे संग ज़िंदगी बिताऊंगा
रब से ये मैंने है वादा किया

सांसों ने बाँधी है डोर पिया तोहरे लिए
पिया तोहर लिए हमरा धडके जिया

बतिया तोरे नैना हमसे जो ना करते
हाए राम कसम जीते जी मर जाते
अरे ऐसे कैसे ओ जी यूँ ही मर जाते
हो, तुम जो ना होते हम क्यूँ दुनिया में आते

के तेरी-मेरी एक ज़िंदगी है संग तेरे प्रीत लगी
पल पल बढ़ेगी हाँ मैंने भी ये रब से वादा किया
हाए, सांसो ने बाँधी है डोर पिया
तोहरे लिए हमरा धडके जिया

सात जनम के साथी हम है दिया तुम बाती
हो, रोशन बसेरा है घर तेरा मेरा
हमरे चाँद को तकने, तारे भी निकले हैं
हाए, नजर ना लागे तुझको बाहों में घेरा
हो, चलो हट जाओ जी नजदीक आओ जी
हम तो जी हारे जी हाँ मैंने भी ये रब से वादा किया

हाए, सांसो ने बाँधी है डोर पिया
तोहरे लिए हमरा धडके जिया
रेह-रेह के दिल मेरा थम सा गया
छु के मुझे तूने जब ये कहा
गोरिया मैं तेरे संग ज़िंदगी बिताऊंगा
रब से ये मैंने है वादा किया
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net