Phir Milenge Chalte Chalte lyrics

by

Sonu Nigam


आवारा...
आवारा...

प्यार हुआ, इक़रार हुआ
जीना यहाँ, मरना यहाँ
इन बाँहों को, इन राहों को
छोड़ ये छलिया जाए कहाँ?

माना दिल तो है अनाड़ी
ये आवारा ही सही
अरे, बोल राधा, बोल
संगम होगा कि नहीं?

हर जनम में रंग बदल के
ख़्वाबों के पर्दों पे हम खिलते

हम हैं राही प्यार के
फिर मिलेंगे चलते-चलते
हम हैं राही प्यार के
फिर मिलेंगे चलते-चलते

दिल का भँवर करे, करे पुकार जब
प्यार किसी से होता है
जिया, ओ, जिया, कुछ बोल दो
अब दर्द सा दिल में होता है
हो, तेरे घर के सामने घर बनाऊँगा
टूटा ही सही
पल-भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले
झूठा ही सही
झूठा ही सही, हाय, झूठा ही सही

हर जनम में रंग बदल के
ख़्वाबों के पर्दों पे हम खिलते

हम हैं राही प्यार के
फिर मिलेंगे चलते-चलते
हम हैं राही प्यार के
फिर मिलेंगे चलते-चलते

Yahoo!
Yahoo!

हाय, ओ, हसीना, ज़ुल्फ़ों वाली, जान-ए-जहाँ
चाहे मुझको जंगली कह दे सारा जहाँ

हो, महफ़िल-महफ़िल तू फिरे
Yahoo-yahoo दिल करे
महफ़िल-महफ़िल तू फिरे
Yahoo-yahoo दिल करे
बदन पे सितारे लपेटे हुए
हर जनम में रंग बदल के
ख़्वाबों के पर्दों पे हम खिलते

हम हैं राही प्यार के
फिर मिलेंगे चलते-चलते
हम हैं राही प्यार के
फिर मिलेंगे चलते-चलते

বাবুমশাই
जय-जय शिवशंकर
काँटा लगे, ना कंकर
चाहे कुछ कर ले ज़माना
मेरे जीवनसाथी, मेरे सपनों की रानी
ज़िंदगी सफ़र है सुहाना

कुछ तो लोग कहेंगे
ना सुना कीजिए
चैन आए मेरे दिल को
दुआ कीजिए

हर जनम में रंग बदल के
ख़्वाबों के पर्दों पे हम खिलते

हम हैं राही प्यार के
फिर मिलेंगे चलते-चलते
हम हैं राही प्यार के
फिर मिलेंगे चलते-चलते
दर्द-ए-दिल, दर्द-ए-जिगर
ज़माने को दिखाना है
दर्द-ए-दिल, दर्द-ए-जिगर
ज़माने को दिखाना है

हम किसी से कम नहीं हैं
तुझको ये बताना है
ये वादा रहा, ओ, मेरी चाँदनी

हर जनम में रंग बदल के
ख़्वाबों के पर्दों पे हम खिलते

हम हैं राही प्यार के
फिर मिलेंगे चलते-चलते
हम हैं राही प्यार के
Ah-ah-ah, हाँ, चलते-चलते

Ah, चलते-चलते
हम हैं राही प्यार के
फिर मिलेंगे चलते-चलते
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z #
Copyright © 2012 - 2021 BeeLyrics.Net