Aai Khuda Har Faisla lyrics
by Kishore Kumar
ऐ खुदा हर फैसला तेरा मुझे मंजूर है
ऐ खुदा हर फैसला तेरा मुझे मंजूर है
सामने तेरे तेरा बंदा बहुत मजबूर है
ऐ खुदा हर फैसला तेरा मुझे मंजूर है
सामने तेरे तेरा बंदा बहुत मजबूर है
अल्लाह हू
हर दुआ मेरी किसी दीवार से टकरा गयी
हर दुआ मेरी किसी दीवार से टकरा गयी
बेअसर होकर मेरी फ़रियाद वापस आ गयी
अल्लाह हू
इस जमीं से आसमां शायद बहुत ही दूर है
सामने तेरे तेरा बंदा बहुत मजबूर है
एक गुल से तो उजड़ जाते नहीं फूलों के बाग
एक गुल से तो उजड़ जाते नहीं फूलों के बाग
क्या हुआ तूने बुझा डाला मेरे घर का चिराग
अल्लाह हू
कम नहीं है रौशनी हर शै में तेरा नूर है
सामने तेरे तेरा बंदा बहुत मजबूर है
ऐ खुदा हर फैसला तेरा मुझे मंजूर है
सामने तेरे तेरा बंदा बहुत मजबूर है